नई दिल्ली,एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 173 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने 19.5 ओवर में 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। सुपर-4 राउंड में यह भारत की लगातार दूसरी हार है।

इस हार के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन के दौरान भातीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम यह मुकाबला हार गए बस बात इतनी सी है। मुझे लगता है कि हमारी टीम 10-15 रन अतिरिक्त बनाने में चूक गई। उन्होंने आगे कहा, ‘गेंदबाजी की बात करूं तो दूसरा हाफ यानी 10 ओवर से लेकर 20 ओवर के बीच हमनें अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।

खिलाड़ी बहुत कुछ सीखते भी हैं। गेंदबाजी के दौरान हमारी टीम के स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी की और विकेट भी लिए लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाजों ने संयम बनाए रखा। श्रीलंका के दाहिने हाथ के बल्लेबाजों ने कमाल की बैटिंग की।’ रोहित ने कहा, ‘मैनें एक समय दीपक हुड्डा से गेंदबाजी कराने के बारे में भी सोचा था लेकिन फिर मैनें अपना मन बदल लिया और तीन तेज गेंदबाजों के साथ ही गेंदबाजी कराने का फैसला किया। अफसोस की बात है कि आवेश खान फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed