Saturday, May 18, 2024
Homeकांगड़ामंगलवार को जारी होगा दसवीं का वार्षिक परिणाम

मंगलवार को जारी होगा दसवीं का वार्षिक परिणाम

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में जमा दो का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद अब छात्रों की निगाह दसवीं के परिणाम पर टिकी हुई है। बहुत जल्द बोर्ड की ओर से छात्रों का इंतजार खत्म कर दिया जाएगा। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम मंगलवार (सात मई) को घोषित कर दिया जाएगा, जिसके बाद प्रदेश के हजारों छात्रों को राहत मिलेगी।

हालांकि पिछले वर्ष बोर्ड की ओर से दसवीं का परीक्षा परिणाम 25 मई को जारी किया गया था। इस बार बोर्ड की ओर से लोकसभा चुनावों के चलते दसवीं व जमा दो के परीक्षा परिणामों को जल्दी घोषित किया जा रहा है। हालांकि इससे पहले 29 अप्रैल को जमा दो का परिणाम जारी कर दिया गया है, जिससे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए अन्य संस्थानों में प्रवेश लेने में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

109848
Views Today : 335
Total views : 412092

ब्रेकिंग न्यूज़