Saturday, May 18, 2024
Homeशिमलाऊनालोन से परेशान, भाइयों ने मांगी आत्मदाह की अनुमति

लोन से परेशान, भाइयों ने मांगी आत्मदाह की अनुमति

ऊना: ऊना थाना क्षेत्र के तहत एक कस्बे के दो सगे भाइयों ने ऋण से परेशान होकर आत्मदाह की अनुमति मांगी है। दोनों पीडि़त भाइयों ने एसपी ऊना को मांगपत्र सौंपा है। पुलिस प्रशासन को दी शिकायत में दोनों भाइयों ने बताया कि उन्होंने दो युवकों के पास अपनी पत्नियों के गहने गिरवी रख डेढ़ लाख रुपए का लोन 10 प्रतिशत ब्याज के तौर पर लिया था। हर महीने 15 हजार रुपए किश्त देना तय हुआ था। पीडि़तों ने बताया कि कामधंधा ठप होने के कारण वह ब्याज नहीं दे पाए, जिसकी रकम तीन लाख रुपए एक साल में बना दी गई। अब उक्त लोग उनके घर पर लोगों को भेजकर धमकियां दे रहे हैं। यहीं नहीं, उन्होंने ब्याज की रकम को पूरा करने के लिए मैहतपुर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से 50 हजार रुपए का एक एयर कंडीशनर व अन्य सामान लेकर दिया गया। पीडि़तों ने बताया कि उन्होंने डेढ़ लाख रुपए लोन लिया था, जिसके बदले वह अब तक करीब नौ लाख रुपए अदा कर चुके हैं।

इसके बावजूद उक्त लोग इनसे और पैसों की डिमांड कर रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं। दोनों पीडि़तों ने कहा कि वे बहुत ही ज्यादा परेशान हो चुके हैं। एक पीडि़त ने कहा कि उसकी पत्नी बीमार है, जिसके इलाज तक के लिए पैसे उनके पास नहीं हैं। पीडि़तों ने कहा कि वे रेहड़ी लगाते थे, जो कि इनके डर से बंद कर दी है। पीडि़तों ने कहा कि इनके साथ कई बार मारपीट की गई है। इन्हें इनसे जान का खतरा है। उधर, एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

109871
Views Today : 363
Total views : 412120

ब्रेकिंग न्यूज़