Monday, May 20, 2024
Homeस्वास्थ हर दिन एक सेब खाने से होंगे ये फायदे, जानें इसे खाने...

 हर दिन एक सेब खाने से होंगे ये फायदे, जानें इसे खाने का सही वक्त

सेब दुनियाभर में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल है. इसके फायदे को देखते हुए इसे जादुई फल भी कहा जाता है. इसमें अच्छी मिकदार में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं. रोज एक सेब खाने से हम कई बीमारियों से दूर रहते हैं.

बीमारियां कम होती हैं

डाइट एक्सपर्ट के मुताबिक, सेब में पेक्टिन जैसे फायदेमंद फाइबर्स होते हैं. हर रोज एक सेब खाने से कैंसर, हाइपरटेंशन, मधुमेह और दिल से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है.

सेब खाने के फायदे

सेब के इस्तेमाल से दिल की बीमारियां दूर रहती है सेब के इस्तेमाल से वजन ठीक रहता है.
सेब के इस्तेमाल से दिमाग रोशन रहता है.
सेब के इस्तेमाल से पेट साफ रहता है.

सेब के इस्तेमाल से कैंसर होने का खतरा कम हो जाता है. सेब के इस्तेमाल से टाइप-2 मधुमेह होने का खतरा कम रहता है. सेब में विटामिन C होता है. साथ ही साथ इसमें आयरन और बॉरोन भी होता है. इससे हड्डियों मजबूत रहती हैं.

सेब खाने का सही वक्त

डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर के मुताबिक, खाली पेट यानी जब सुबह उठकर आपने कुछ ना खाया हो और सबसे पहले सेब ही खा लें. ऐसा करने से आपको पेट में जलन, गैस या बेचैनी हो सकती है. इसलिए सुबह नाश्ते के 1 घंटे बाद या लंच करने के 1 से 2 घंटे बाद सेब का इस्तेमाल करना सबसे बेहतर है. हर रोज एक सेब खाना बेहतर है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

110431
Views Today : 165
Total views : 413109

ब्रेकिंग न्यूज़