पंजाब दस्तक: दक्षिणी कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार (आठ जुलाई, 2022) की शाम बादल फटने से कम से कम 13 लोगों की जान चली गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 25 टेंट और तीन सामुदायिक रसोईघर भी नष्ट हो गए।
हालांकि, राहत-बचाव कार्य के दौरान तीन लोगों को बचा लिया गया। वैसे, इस दौरान कई लोग लापता और जख्मी हो गए। ऐसे ही लोगों और उनके परिजन के लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
कॉल कर इन नंबर पर पाएं मदद
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ की ओर से पांच नंबर जारी किए गए। इनमें एनडीआरएफ की हेल्पलाइन- 011-23438252 और 011-23438253। कश्मीर डिविजनल हेल्पलाइन- 0194-2496240 व श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन- 0194-231314 शामिल है। यही नहीं, दो टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं, जो कि इस प्रकार हैं: जम्मू- 18001807198 और श्रीनगर- 18001807199।