शिमला, सुरेंद्र राणा, राज्य में फिर से पटवारियों की भर्ती शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए राजस्व विभाग ने वित्त विभाग से स्वीकृति मांगी है।
राजस्व विभाग ने प्रस्ताव में कहा है कि अगले दो साल में कई पटवारी सेवानिवृत्त हो जाएंगे। क्योंकि पटवारी भर्ती प्रक्रिया लंबी चलती है और उसके बाद पटवारी प्रशिक्षण दो साल का रहता है। ऐसे में पटवारियों की कमी आ सकती है। इससे पहले विभाग में पटवारियों की कमी को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। अब कोई पटवार सर्कल ऐसा नहीं है जहां पर पटवारी न हो। पहले पटवारियों को दो से तीन पटवार सर्कल देकर काम चलाया जा रहा था। अब भविष्य की प्लानिंग के तहत पटवारियों के नए पद भरने की स्वीकृति मांगी गई है।
विभाग में पटवारियों के साथ दूसरे पदों पर भी सेवानिवृत्ति होनी है और आगामी दो-तीन साल में कई लोग रिटायर हो जाएंगे। इसलिए उनके पदों पर कोई रिक्तियां न रहे इसके लिए राजस्व विभाग योजना बना रहा है।