सूत्रों से मिली जानकारी, मनीष सिसोदिया को भी फर्जी केस में एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार करने की केंद्र की तैयारी:पंकज पंडित,आप प्रवक्ता

Spread the love

धर्मशाला, अभय; हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने, केंद्र सरकार द्वारा, दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रभारी सत्येन्द्र जैन को ई डी के फ़र्ज़ी केस में गिरफ़्तार करने को लेकर इसे केंद्र की साजिश बताया।

पंकज पंडित ने आज,एक बयान जारी कर केंद्र से हिमाचल के नेताओं को भी गिरफ्तार करने की गुजारिश करते हुए कहा,हमें भी गिरफ्तार कीजिए क्योंकि आपकी ये साजिश ज्यादा नहीं चलने वाली,आप के नेता पहले की तरह ,इस बार भी क्लीन चिट लेकर लौटेंगे और जनता के बीच जायेंगे।

आप प्रवक्ता ने कहा,हिमाचल में आम आदमी पार्टी की दिन प्रतिदिन बढ़ती लोकप्रियता से केंद्र की भाजपा सरकार बौखला गई है जिस कारण इस तरह की ओछी हरकतें कर रही है, ‘आप’ प्रवक्ता ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार में बतौर स्वास्थ्य मंत्री श्री सत्येन्द्र जैन जी द्वारा, दिल्ली क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में लाए गए मोहल्ला क्लीनिक, जैसे क्रांतिकारी बदलाव एवं सुधारों को अमलीजामा पहनाया । जिनकी मिसाल आज देश और दुनिया भर में दी जा रही है उससे केंद्र की, भाजपा सरकार बुरी तरह,बौखला गई और किसी ना किसी,तरह से साज़िशें रच कर आम आदमी पार्टी को बदनाम करने का प्रयास कर रही है जबकि सत्येन्द्र जी के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर भी सीबीआई जैसे संस्था ने क्लोजर रिर्पोट 2018 में दाखिल कर दी थी । ई डी ने भी 7 बार पूछताछ में कुछ नही पाया लेकिन अब जैसे ही उनके द्वारा हिमाचल प्रदेश के बतौर प्रभारी लगातार दौरे शुरू हुए, और जनता ने उनको सर आंखों पर बिठाना शुरू किया उनकी बढ़ती ख्याति को देख कर बीजेपी घबरा गई और हिमाचल में प्रधानमंत्री के दौरे से ठीक एक दिन पहले उन्हे हड़बड़ाहट में गिरफ्तार करवा दिया।

साज़िश के तहत आठ साल पुराने एक फर्जी केस में किया गया है गिरफ्तार

ईडी ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को आठ साल पुराने एक फर्जी केस में गिरफ्तार किया है। जिस मामले में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि सात बार वो ईडी के सामने पेश हो चुके हैं। कभी ईडी को उनकी गिरफ्तारी की जरूरत नहीं महसूस हुई। कभी उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई। इसी मामले से जोड़कर सीबीआई ने भी एक मामला दर्ज किया था, जिसमें सीबीआई ने कहा कि उनके पास कोई साक्ष्य नहीं है।

सीबीआई ने सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट दिया। लेकिन जैसे ही सत्येंद्र जैन हिमाचल प्रदेश के इंचार्ज बनाए जाते हैं, वैसे ही भारतीय जनता पार्टी के पेट में दर्द शुरू हो जाता है। भारतीय जनता पार्टी हिमाचल में चुनाव हार रही है और इसी के कारण से सत्येंद्र जैन की एक फर्जी बेबुनियाद मामले में गिरफ्तारी की गई है। यह उनका उत्पीड़न है और यह भारतीय जनता पार्टी के काले चेहरे को फिर से उजागर करता है। ऐसे मामले में, जिसमें सीबीआई की क्लीन चिट मिल चुकी है,उसमें फिर साजिशन गिरफ्तार किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी,अब मनीष सिसोदिया पर भी फर्जी मुकदमों के जरिए,गिरफ्तारी की तैयारी

आप प्रवक्ता पंकज पंडित ने कहा,आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पांच महीने पहले कह दिया था,सतेंद्र जैन को गिरफ्तारी की साजिश, केंद्र सरकार कर रही है जो सच साबित हुई । अब सूत्रों से आप को जानकारी मिली,है कि,केंद्र सरकार, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी फर्जी मुकदमे की तैयारी कर, उनको गिरफ्तार करना चाहती है। मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में जो क्रांति लाई, जिसके जरिए,देश ही नहीं विदेशों में भी उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही थी और,बीजेपी इसे पचा नहीं पा रही थी। इसलिए अब आप पर हमला करने के लिए वो, मनीष सिसोदिया पर फर्जी मुकदमों के जरिए, गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।

इससे पहले केंद्र ने एजेंसियों के दूरप्रयोग से स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन पर,फर्जी मुकदमा लगा कर गिरफ्तार किया। स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए,सतेंद्र जैन ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली को बेहतरीन कर दिया था। मोहल्ला क्लिनिक के जरिए पूरे देश ने उनके हेल्थ के इस मॉडल को पसंद किया । दिल्ली के बाद हिमाचल में भी उनके प्रभारी बनने से,उनकी लोकप्रियता, लगातार बढ़ती जा रही थी। इसे भी बीजेपी पचा नहीं पाई और आप को डैमेज करने के लिए इस तरह के हथकंडों को अपना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *