शिमला(सुरेन्द्र राणा); ओल्ड पेंशन की मांग को लेकर हिमाचल की राजधानी शिमला में कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने प्रदर्शन।में नए ही पहाड़ी नारे जोईयाँ मामा मांदा नही को इजाद किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खासी तल्खी दिखाई तो विपक्ष ने नारे लगाने वालों की हिमायत यह कहकर की कि इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था ओर यह नारा सदन।के बाहर ओर अंदर गूंजने लग गया।
वन्ही अब यह जानकारी सामने आई है कि इस नारे को लगाने वालों पर तबादले की गाज गिर गई है। सिरमौर के हलाहं स्कूल से तीन शिक्षकों के तबादले कोसों दूर कर दिए गए हैं। डीपीई सुरेंद्र सिंह का तबादला हलाहं से मंडी के सलोठ स्कूल में किया गया है। शिमला जिला के शलोहा स्कूल से टीजीटी सुरेंद्र शर्मा को चंबा के बदग्रां स्कूल स्थानांतरित किया गया है। हलाहं स्कूल के टीजीटी आर्टस ओम प्रकाश का तबादला शिमला के शोली स्कूल में किया गया है। टीजीटी धर्म सिंह को हलाहं से शिमला के पीरन स्कूल में स्थानांतरित किया गया है।