पंजाब दस्तक डेस्क; यूक्रेन के शहरों में रूस की लगातार हो रही बमबारी के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है. पीएम मोदी ने यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने को लेकर राष्ट्रपति पुतिन से बात की. ये बातचीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि यूक्रेन के बड़े शहरों पर रूस का हमला तेज हो चुका है और नुकसान काफी ज्यादा हो रहा है. कई लोगों की इन हमलों में मौत हो रही है.
यूक्रेन संकट को लेकर पीएम मोदी ने एक बार फिर उच्चस्तरीय बैठक की है. इससे पहले पीएम इस मामले को लेकर पांच बैठकें कर चुके हैं. पुतिन से बातचीत के ठीक बाद ये बैठक बुलाई गई थी. जिसमें भारतीयों को सुरक्षित निकालने और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हुई.
इससे पहले भी पीएम मोदी यूक्रेन संकट को लेकर पुतिन से बात कर चुके हैं. जिसमें उन्होंने इस मसले को कूटनीति के जरिए हल करने की बात कही. इस दौरान भी पीएम मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के सेफ पैसेज की बात कही थी. हालांकि उस वक्त हालात इस तरह नहीं बिगड़े थे.