अमृतसर: पंजाब के अमृतसर के वेरका बाईपास के पास दारा होटल के नजदीक पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में एक गैंगस्टर के गोली लगी है।

इस फायरिंग के दौरान एक पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ है। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई के बाद घायल बदमाश के साथियों को पकडऩे के लिए छापेमारी तेज कर दी है। पकड़े गए बदमाश की पहचान सूरज मंडी के तौर पर हुई है, जो अजनाला का रहने वाला है। उस पर दो एनआरआई परिवारों से स्नेचिंग के मामलों के साथ पहले भी दो मामले दर्ज हैं और कई बार डिटेन भी किया जा चुका है। इसी दौरान झाडिय़ों में पड़ी बाइक भी बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार अमृतसर में पुलिस और बदमाशों के बीच ये फायरिंग वेरका बाइपास के पास हुई।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी ने घटनास्थल पर चोरी किए गए पर्स छिपा रखे थे। उसी की रिकवरी करने के लिए उसे वेरका बाइपास पर लाया गया था। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी ने फायदा उठाते हुए पुलिसकर्मी की राइफल छीनने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग कर दी।

मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों ने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाली और आरोपी पर सेल्फ-डिफेंस में फायर किया। एक गोली आरोपी के पैर पर लगी। जिसके बाद आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है, आरोपी के अन्य साथियों का तालाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed