पंजाब, सुरेन्द्र राणा : राज्य में अधिकारियों के तबादलों का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इसी कड़ी के तहत पंजाब सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए आज 5 आई.पी.एस . अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नए स्थानों पर नियुक्त कर दिया गया है।
अतः जिन अधिकारियों के आज तबादले किए गए हैं, उनमें आई.पी.एस. जगादले नीलांबरि विजय, हरचरण सिंह भुल्लर, हरजीत सिंह, गौरव तूरा, वत्सला गुप्ता के नाम शामिल हैं।