शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश विधान सभा का मॉनसून सत्र आज़ सम्पन हुआ। सत्र कर दौरान कुल 11 बैठके आयोजित हुई और 53 घंटे सदन की कार्यवाही चली जिसकी उत्पादकता 96 प्रतिशत रही। सदन में कुल 729 प्रश्नों के जवाब दिए गए। नियम 62 के अंतर्गत 14 मसले ,प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत भी काफ़ी महत्मुत्वपूर्ण मुद्दे सदन में उठे। नियम 101 के तहत आठ संकल्प प्रस्तुत किए जबकि दो सरकारी संकल्प भी सदन में चर्चा के लिए लाए गए। नियम 130 के तहत पांच प्रस्ताव और 25 सरकारी विधेयक सदन में पारित किए गए।
