कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में सुरक्षा के लिए शुक्रवार को देव समाज की पुलिस के साथ बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू संजीव चौहान ने की। उन्होंने कहा कि 12 अक्तूबर को दशहरा में पहुंचने वाले देवी-देवता 12 को ही रघुनाथ मंदिर में देव मिलन करें। उन्होंने कुल्लू दशहरा के दौरान भगवान रघुनाथ के साथ सुल्तानपुर में मिलने के लिए पहुंचने वाले देवी-देवताओं के कारदारों से सहयोग की अपील की।

रथ मैदान में रथयात्रा में जुटने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए देव समाज कुल्लू को आगे आने की बात कही। इस दौरान 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के साथ 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को रथ मैदान में न आने की बात कही। एएसपी ने जिला कारदार संघ कुल्लू के प्रतिनिधियों से कारकूनों को जागरूक करने की अपील की।

 

कारदार संघ ने सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू से दशहरा के मैदान में विभिन्न देवी-देवताओं के शिविरों में नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगवाने का सुझाव रखा। बैठक में निर्णय लिया गया कि भगवान रघुनाथ के मंदिर सुल्तानुपर (रघुनाथपुर) में रथ यात्रा से पूर्व एक साथ किसी तरह की भीड़ न हो। ऐसे में जो देवी-देवता एक दिन पूर्व ढालपुर मैदान अपने अस्थायी शिविर में पहुंचते हैं, उनके कारदार यह सुनिश्चित करें कि उसी दिन अपने-अपने देवी-देवताओं को भगवान रघुनाथ के मंदिर सुल्तानपुर ले जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला कारदार संघ कुल्लू के अध्यक्ष दोत राम ठाकुर, भगवान रघुनाथ के कारदार दानवेंद्र सिंह, जिला महासचिव टीसी महंत, जोगिंद्र आचार्य, हंसराज शर्मा, तारा चंद, लाल चंद, राजकुमार महंत, हीरा लाल, डोला राम, सत्यदेव नेगी, संगत राम और तेज सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed