टॉप टैक्सपेयर हस्तियां सेलेब्रिटी टैक्स अदायगी
शाहरुख खान 92 करोड़
विजय 80 करोड़
सलमान खान 75 करोड़
अमिताभ बच्चन 71 करोड़
अजय देवगन 42 करोड़
रणबीर कपूर 36 करोड़
ऋत्विक रोशन 28 करोड़
कपिल शर्मा 26 करोड़
करीना कपूर 20 करोड़
शाहिद कपूर 14 करोड़
कियारा आडवाणी 12 करोड़
कैटरीना कैफ 11 करोड़
पंकज त्रिपाठी 11 करोड़
आमिर खान 10 करोड़
अक्षय कुमार लिस्ट से हैं गायब
दिलचस्प बात है कि अभी तक बालीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय ही टैक्स भरने वाले हाईएस्ट सेलेब रहते थे, लेकिन इस बार अक्षय कुमार इस लिस्ट से गायब हैं। वैसे अक्षय के सितारे कोविड के बाद से गर्दिश में हैं। उनकी सूर्यवंशी और ओएमजी-2 के अलावा कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफार्म नहीं कर पाई है. इस साल भी उनकी बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा और खेल-खेल में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई हैं।
+ There are no comments
Add yours