शाहरुख ने भरा सबसे ज्यादा टैक्स, जानें किस सेलेब्रिटी ने भरा कितना आयकर…

1 min read

बालीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। अभिनेता की पिछले साल बैक-टू-बैक तीन फिल्मों पठान, जवान और डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। वहीं अब शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले अभिनेता बन गए हैं। इस मामले में बालीवुड के बादशाह ने सलमान खान और अमिताभ बच्चन को भी पछाड़ दिया है।

दरअसल फाच्र्यूून इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 92 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया है। इस लिस्ट में तमिल अभिनेता विजय दूसरे स्थान पर रहे। अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता ने 80 करोड़ रुपए का कर चुकाया। टॉप-5 इंडियन टैक्स पेयर इंडियन सेलेब्रिटी में सलमान खान का भी नाम शामिल है। बालीवुड के भाईजान ने 75 करोड़ रुपए का इन्कम टैक्स कर चुकाया है, वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ रुपए का टैक्स भरा। ऐसे में शाहरुख खान सिनेमा जगत के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले अभिनेता बन गए हैं। खास बात यह है कि लिस्ट में कॉमेडियन कपिल शर्मा का स्थान आमिर खान, करीना कपूर और कैटरीना कैफ जैसे बड़े नामों से भी ऊपर है। कपिल शर्मा 26 करोड़ का इनकम टैक्स भरने के साथ टेलीविजन की सबसे बड़ी हस्ती बन गए हैं। कपिल आज एक शानदार लाइफ जीते हैं और कथित तौर पर उनकी कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपए है।

टॉप टैक्सपेयर हस्तियां सेलेब्रिटी टैक्स अदायगी

शाहरुख खान 92 करोड़
विजय 80 करोड़
सलमान खान 75 करोड़
अमिताभ बच्चन 71 करोड़
अजय देवगन 42 करोड़
रणबीर कपूर 36 करोड़
ऋत्विक रोशन 28 करोड़
कपिल शर्मा 26 करोड़
करीना कपूर 20 करोड़
शाहिद कपूर 14 करोड़
कियारा आडवाणी 12 करोड़
कैटरीना कैफ 11 करोड़
पंकज त्रिपाठी 11 करोड़
आमिर खान 10 करोड़

अक्षय कुमार लिस्ट से हैं गायब

दिलचस्प बात है कि अभी तक बालीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय ही टैक्स भरने वाले हाईएस्ट सेलेब रहते थे, लेकिन इस बार अक्षय कुमार इस लिस्ट से गायब हैं। वैसे अक्षय के सितारे कोविड के बाद से गर्दिश में हैं। उनकी सूर्यवंशी और ओएमजी-2 के अलावा कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफार्म नहीं कर पाई है. इस साल भी उनकी बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा और खेल-खेल में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours