हमीरपुर, सुरेन्द्र राणा: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने विधानसभा हल्के के बड़ा (नादौन) में आज ह‍िमाचल फसल प्रदेश वि‍विधीकरण प्रोत्‍साहन परियोजना (चरण-2) के अंर्तगत सब्‍जियों की रोगमुक्‍त व आधुनिक तकनीक से पौध तैयार करने के मकसद से उत्कृष्टता केंद्र का उदघाटन कि‍या ।

इस केंद्र से परियोजना के साथ प्रदेश भर में जुडे हुए लगभग पच्‍चीस हजार क‍िसानों को उनके फसल चक्र के मुताब‍िक नवीनतम तकनीक से तैयार की गई पौध मुहैया करवाई जाएगी।

इस अवसर पर पर‍ियोजना के अध‍िकारियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र स‍िंह सुक्‍खू ने बताया क‍ि उनका मकसद है क‍ि ह‍िमाचल के कि‍ सानो की माली हालत मजबूत हो इसके लिए सरकार कृष‍ि विभाग के जरिए और भी कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू करने जा रहा है। उन्‍होंने परियोजना के अध‍िकारियों को निेर्देश दि‍ए क‍ि वे हर काम में गुणवत्‍ता सुनिश्‍च‍ति करें ।

मीडिया सलाहकार राजेश्‍वर ठाकुर ने बताया क‍ि इस मौके पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस पर‍िसर में हाइड्रो पोन‍िक तकनीक से तैयार होने वाले सब्‍जि‍यों के सिलसिले में भी केंद्र की शुरूआत की तथा क‍िसानों के प्रश‍ि‍क्षण के लिए किसान प्रश‍िक्षण केंद्र भवन की आधार शिला रखी। इस उत्कृष्टता केंद्र से मौसम के अनुसार किसानों के लिए लाखों के हिसाब से पौध तैयार करके दिए जाएंगे।

किसानों को सब्जी उत्पादन के अपने अब तक प्रयासों में सामने आ रही पौध की गुणवत्ता में कमी और रोगों के कारण सामने आने वाले दिक्कतों से मुक्ति मिल जाएगी। इस उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के लिए परियोजना की ओर से कृषि विश्‍वविद्यालय पालमपुर के साथ एमओयू किया गया है। परियोजना के इस केंद्र से आने वाले दौर में हिमाचल का आम किसान भी सब्जी उत्पादन के लिए स्वस्थ और प्रमाणित पौध हासिल कर सकेगा।

उन्होंने बताया कि इसके लिए उसे न्यूनतम पैसा अदा करना होगा लेकिन यह पौध बाजार और खुले में बिकने वाली पौधों के मुक़ाबले में ज्यादा गुणकारी होगी। इस मौके पर खेल मंत्री याद‍विंद्र गोमा, भोरंज के विधायक सुरेश कुमार, सेंट्रल बैंक के चैयरमैन कुलदीप पठानिया, हमीरपुर हलके से कांग्रेस प्रत्‍याशी रहे डॉ पुष्पिंदर वर्मा, कृष‍ि निदेशक कुमुद सिंह, उपायुक्‍त अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह, परियोजना निदेशक डॉ सुनील चौहान, वरिष्‍ठ सलाहकार बलजीत संधू भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed