चंबा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं चुराह के विधायक डा. हंसराज रविवार को पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश धवाला के घर पर उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए आए। इस दौरान लंबे समय तक दोनों के बीच हंसी मजाक का माहौल रहा। दोनों ने पुरानी बातों को याद कर खूब ठहाके लगाए और धवाला का परिवार भी इस दौरान मौजूद रहा। हंसराज ने बड़े गर्व के साथ कहा कि रमेश धवाला भाजपा के एक बड़े ओबीसी चेहरे के रूप में जाने जाते हैं और पूरे प्रदेश में उनका जनाधार और लोगों से मोहब्बत है। उनके पार्टी के साथ चलने से न केवल पार्टी मजबूत होती है, बल्कि उनके लंबे अनुभव का लाभ भी पार्टी को मिलता है। देहरा में हो रहे उपचुनाव को लेकर हंसराज ने उन्हें पार्टी हाइकमान का संदेश भी दिया।

उन्होंने धवाला से आग्रह किया कि पार्टी के निर्देश को सर्वोपरि मानकर आप भाजपा के तीनों प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार में पार्टी नेताओं का साथ दें और उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए सबके साथ चलें। वहीं, रमेश धवाला ने उन्हें बताया कि उनके अलावा न तो कोई उनके घर पर आया और न ही किसी ने उन्हें फोन पर कहीं बुलाया। इससे वह खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं और जिस सभा में मान सम्मान न हो, उस सभा में जाना समझदारी नहीं होती है। फिर भी वह पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और पार्टी के हित की ही बात करेंगे। उन्हें दुख है कि भाजपा नेताओं ने उन्हें नहीं बुलाया और न ही उनके घर पर कोई आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed