सुजानपुर;उपमंडल के तहत सुजानपुर के भटलंबर गांव के पास बस और बाइक की टक्कर में छुट्टी पर घर आए जवान की मौत हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवााने बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सुरेश कुमार (37) निवासी सुजानपुर बजरोल की तरफ जा रहा था जबकि बस हमीरपुर से वाया बजरोल होकर जंगलबेरी की तरफ आ रही थी। भटलंबर गांव के पास एक मोड़ पर बाइक तथा बस में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों तथा एंबुलेंस की मदद से उसे सुजानपुर अस्पताल लाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों के मुताबिक सुरेश कुमार भारतीय सेना में तैनात था तथा आजकल छुट्टियों में अपने घर आया हुआ था। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। पुलिस थाना सुजानपुर के प्रभारी मस्तराम नाइक का कहना है कि रविवार को पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। बस से बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मृत्यु हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed