शिमला, सुरेंद्र राणा:हिमाचल प्रदेश में अपने पदों से इस्तीफा देने वाले तीनों निर्दलीय विधायकों को आज विधानसभा स्पीकर के पास पेश होना था, मगर तीनों हाजिर नहीं हुए और न ही उन्होंने स्पीकर के नोटिस का जवाब दिया। स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने अब इस मामले में 11 मई को सुनवाई तय की है। इससे आज निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे को लेकर फैसला नहीं हो सका।
दरअसल, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने 25 अप्रैल को स्पीकर को एक याचिका दी। याचिका में राजस्व मंत्री ने कहा था कि, तीनों निर्दलीय विधायकों ने इस्तीफा स्वीकार होने से पहले ही BJP ज्वाइन की है। इनके खिलाफ एंटी डिफेक्शन लॉ के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। इन्हें डिस्क्वालीफाई किया जाए। इस याचिका पर फैसला देने से पहले स्पीकर ने इन्हें नोटिस जारी किया था और आज विधानसभा में पेश होने को कहा था।
+ There are no comments
Add yours