मंडी संसदीय क्षेत्र को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने गिनाई प्राथमिकताएं, कंगना रनौत को दी मंडी को लेकर विजन पर डिबेट की चुनौती

शिमला, सुरेंद्र राणा: मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी और मंडी भाजपा कंगना रनौत पर तीखा जुबानी हमला बोला है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि कंगना को न इतिहास की जानकारी है न किसी तर्क की। कंगना रनौत को मोदी जाप को छोड़कर मंडी के लिए अपने विजन को बताना चाहिए।

विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को मंडी के सेरी मंच पर खुली बहस की चुनौती भी दी है। वहीं विक्रमादित्य सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र से अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई।

विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि 9 मई को मंडी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। विक्रमादित्य सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र को लेकर अपने विजन को बताते हुए कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि कंगना को मोदी जाप को छोड़कर मंडी को लेकर अपना विजन बताना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कंगना को अज्ञानी बताते हुए कहा कि पर्यटक के तौर पर हिमाचल की सैर करने आई है और 4 जून को मुंबई वापिस लौट जाएंगी। कंगना के रजवाड़ा शाही को लेकर की जा रही बयानबाजी पर भी पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस से ज्यादा राजे रजवाड़े तो आज भाजपा में शामिल हो चुके हैं ऐसे में अब कंगना रनौत क्या टिप्पणी कर रही हैं। हिमाचल में कांग्रेस चारों लोकसभा सीट के साथ उपचुनाव में भी जीत दर्ज करेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours