शिमला(सुरेंद्र राणा); दिल्ली में मंहगाई बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस की प्रस्तावित रैली को अनुमति न पर कांग्रेस भड़क गई है और केंद्र सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने ओर लोकतंत्र की हत्या के आरोप लगाए। राजधानी शिमला में कांग्रेस ने धारा 144 का उलंघन कर माल रोड से होते हुए रिज मैदान तक रैली निकाली और रिज पर महात्मा गांधी की प्रतिभा के समक्ष मौन प्रदर्शन किया ।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि महंगाई,अप्रत्याशित मूल्य बृद्धि, बेरोजगारी व डूबती अर्थव्यवस्था के खिलाफ दिल्ली में 12 दिसम्बर को कांग्रेस की महंगाई हटाओ महा रैली का आयोजन करने जा रही थी लेकिन उप राज्यपाल द्वारा अनुमति नही दी गई दी जोकि संविधान की धारा 19 की अवहेलना और लोकतंत्र की हत्या है।
उन्होंने कहा है कि देश के संविधान ने अपने नागरिकों को यह अधिकार दे रखा है कि वह सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से कोई भी प्रदर्शन करते हुए अपनी बात कह सकता है।लेकिन दिल्ली के उप राज्यपाल ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के दवाब पर कांग्रेस की इस रैली को अनुमति नही दी है।
राठौर ने कहा कि देश और प्रदेश में हुए उप चुनाव में जिस तरह से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है उससे बीजेपी बौखला गई है और कांग्रेस की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है लेकिन विपक्ष चुप रहने वाला है और आज यहां केंद्र और बीजेपी के खिलाफ रोष जताया गया है और आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेगी।