पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा) कृषि कानूनों की वापसी होते ही पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सियासी दांव खेलने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को वह दिल्ली जा रहे हैं। वहां उनकी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात होगी। इस दौरान वे भाजपा के साथ पंजाब में 117 सीटों के बंटवारे पर चर्चा करेंगे।
कैप्टन का दौरा उसी दिन है, जब दिल्ली में किसान आंदोलन को खत्म करने पर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) अंतिम फैसला लेगा। कैप्टन की बढ़ी सियासी गतिविधि से किसान आंदोलन के खत्म होने के भी संकेत मिल रहे हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री रहते दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलते रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी उनकी मुलाकात होती रही।
हालांकि वह कभी भाजपा के संगठन नेताओं से नहीं मिले। इस वजह से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनकी पहली मुलाकात होगी। हालांकि PM और गृह मंत्री से मुलाकात में भी उन पर कांग्रेस ने आरोप लगाए कि वह भाजपा से मिले हुए थे।