शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल किसान कांग्रेस आपदा के बाद किसानों बागवानों को हुए नुकसान से राहत के लिए लगातार केंद्र सरकार से ऋण माफी की मांग कर रही है। किसान कांग्रेस राज्यपाल के माध्यम से से केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजने वाली थी लेकिन राजभवन की तरफ से समय न मिलने के कारण अब मांग पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा।
हिमाचल किसान कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कंवर रविंद्र सिंह ने शिमला में बताया कि वह पिछले एक महीने से राजभवन से समय मांग रहे हैं लेकिन उन्हें ज्ञापन सौंपने के लिए समय नहीं मिला जिसके बाद वह अब स्पीड पोस्ट के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजेंगे। कहा की प्रदेश के किसान प्रदेश में आपदा की बारिश के बाद हुए नुकसान के कारण केसीसी की किस्त देने में असमर्थ है ऐसी आपदा में केंद्र को हिमाचल के किसानों की ऋण माफी करनी चाहिए।
उधर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने जिस प्रकार से राज्यपाल पर टिप्पणी की है वह राज्यपाल के सम्मान को ठेस पहुँचाती है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल हर वक्त जनता के बीच उपलब्ध रहते हैं, उनके कार्यालय पर यह ब्यान देना की कांग्रेस के नेताओं को मिलने के लिए समय नहीं मिला गलत है। जो लांछन कांग्रेस के नेताओं ने महामहिम पर लगाए हैं उनसे कांग्रेस की मंशा साफ दिखती है कि वह नकारात्मक कार्यप्रणाली को बढ़ावा दे रहे है।