शिमला, सुरेंद्र राणा: राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर गुजरात हाई कोर्ट द्वारा सजा बरकरार रखे जाने पर कांग्रेस पार्टी ने देश और प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किए। बारिश के कारण कॉन्ग्रेसी नेताओं ने कार्यालय के गेट के अंदर ही प्रदर्शन किया और केंद्र की भाजपा सरकार पर राहुल गांधी की आवाज दबाने के आरोप लगाए।
हिमाचल कांग्रेस महासचिव देवेंद्र बुशेहरी ने कहा कि गुजरात हाई कोर्ट ने राहुल गांधी की सज़ा को बरक़रार रखने का निर्णय लिया है जिसके खिलाफ़ अब कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट में जायेगी। कांग्रेस पार्टी न्यायपालिका पर सवाल नहीं उठा रही लेकिन जिस तरह से राहुल गांधी की आवाज़ दबाने का भाजपा सरकार प्रयास कर रही है वह सहन नहीं होगा। केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी को जानबूझकर झूठे मामलों में फसाने की कोशिश कर रही है लेकिन 2024 में जनता भाजपा को जवाब देने वाली है। भाजपा अभी से बौखलाहट में आ गई है इसलिए विपक्ष को डराने धमकाने का काम हो रहा है ताकी जनता के मुद्दों पर बात न हो सके।