गग्गल (कांगड़ा)। एयरपोर्ट विस्तार संघर्ष कल्याण समिति की बैठक इच्छी में अध्यक्ष रजनीश मोना की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जो कहा है कि विस्थापितों को हरसंभव जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी और उन्हें उचित मुआवजा भी दिया जाएगा।
इस पर रजनीश मोना ने कहा के हम किसी भी सूरत एक इंच भी जमीन एयरपोर्ट विस्तार के लिए नहीं देंगे। यह जो मुआवजे की बात कर रहे हैं, कभी धरातल पर आकर देखें जो एयरपोर्ट की जद में ग्रामीण आ रहे हैं। उनके साथ एक बार भी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह ने बात तक नहीं की है।
इस अवसर पर पौंग बांध विस्थापित समिति के प्रदेश अध्यक्ष हंसराज चौधरी ने कहा के जो सरकार आज तक 70 वर्ष बीत जाने पर भी पौंग बांध विस्थापितों को स्थापित नहीं कर पाई, वह किस मुंह से एयरपोर्ट विस्तार के विस्थापितों को पुनर्वास घोषणा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जितनी भी चाहे घोषणा करेे, वह विस्तार के लिए अपनी जमीन नहीं देंगे।