कई प्रोडक्ट्स पर ‘बॉय नाउ पे लेटर’ जैसे ऑफर देखने को मिलते हैं. कई जगह पर ग्राहकों को लुभाने के लिए इंस्टालमेंट में पेमेंट का भी विकल्प होता है लेकिन …
दरअसल, न्यूजीलैंड की एक पिज्जा चेन ने पिज्जा के पेमेंट का जो ऑफर दिया वह काफी अलग है. इनका पेमेंट ऑफर है
मरने के बाद पिज्जा का बिल चुकाइए’
दरअसल, न्यूजीलैंड की एक पिज्जा चेन ने पिज्जा के पेमेंट का जो ऑफर दिया वह काफी अलग है. इनका पेमेंट ऑफर है
Afterlife Pay.” ब्रांड की वेबसाइट के अनुसार ये ऑफर केवल 666 ग्राहकों के लिए है. इसमें ग्राहकों को एक एग्रीमेंट साइन करना होगा, जिसमें वे मरने के बार पिज्जा का बिल चुका सकते हैं.