शिमला(सुरेंद्र राणा);  प्रदेश में हुए उपचुनाव विशेषकर मंडी लोकसभा उपच़ुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी की प्रदेश कोर वर्किंग कमेटी की समीक्षा बैठक 2 और 3 नवम्बर 2021 को हिमाचल प्रदेश के राज्य संयोजक डी.एन. चौहान की अध्यक्षता मे शिमला में संम्पन्न हुई ।

बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव के दौरान अर्जित विशेष अनुभव साझा किए गए जो भविष्य के चुनाव प्रबन्धन मे उपयोगी सिद्द होंगे। पार्टी के कन्वीनर डीएन चौहान ने कहा की चुनाव में जाना हमारे लिए एक बेहतर अनुभव रहा है। यह पार्टी का पहला चुनाव था जिसके जरिय राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी अपने परिलक्ष्य (विजन) को अपने सिमित संसाधनों का सदुपयोग करते हुए मंडी लोकसभा क्षेत्र के लगभग 15-20% मतदाताओं तक पंहुचाने मे सफल रही है जिसको मतदाताओं ने सराह और भारत के उज्जवल भविष्य के लिए उपयोगी समझा।

हालांकि बहुत कम मतदाता हि निडर होकर राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी की लोकसभा प्रतियाशी अम्बिका श्याम को अपना मत देने मे सक्षम हो पाये जिनकी पार्टी सदैव आभारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे को हराने के लिय मंहगाई, बेरोजगारी व भृष्टाचार जैसे मुद्दे पर मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करती रहती है जबकी किसी भी पार्टी कि सरकारों ने कभी भी मंहगाई को कम नहीं किया न हि कभी कोई सरकार बेरोजगारी की समस्या का समाधान निकाल पाई है और भृष्टाचार के तो कहना हि क्या? क्योंकि इन सभी मुद्दों को चुनाव माहोल को गरमाने व मतदाताओं को बरगलाने के लिए ही सभी राजनैतिक दल सुदर्शन चक्र की तरह उपयोग मे हमेशा से लाते रहे हैं, अगर इन्हीं पार्टियों का राज आता जाता रहा तो भारत की जनता को हमेशा जो होता आ रहा है वही देखने का आदि बनना पडेगा।
जबकि राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी सभी प्रकार की समस्याओं का निदान समयवद् व सुव्यवस्थित तरीके से करने का विजन रखती है।

राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों मे ज़ुट गई हैं । जो व्यक्ति पार्टी की टिकट पर चुनाव लडना चाहते हों वे पार्टी की अधिकारिक वेबसाइट http://rashtriyalokneeti.org पर आनलाइन आवेदन 7 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2021 तक कर सकेंगे। पार्टी की सदस्यता के लिए भी इसी वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। पार्टी का विजन डाक्यूमैंट भी इस वेबसाईट पर उपलब्ध है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed