शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने एक से डेढ़ घंटे के भीतर स्कूलों में एनुवल फंक्शन पर रोक के आदेश बदल दिए। गुरुवार दोपहर बाद साढ़े चार बजे के करीब सभी सेकेंडरी स्कूलों में एनुवल फंक्शन पर रोक के आदेश जारी किए। शाम छह बजे विभाग ने अपने ही आदेशों को पलट दिया।
सूत्रों की मानें तो विभाग ने यह मंत्रियों और विधायकों के दबाव में किया है, क्योंकि कई स्कूलों में एनुवल फंक्शन के कार्यक्रम पहले से तय है। ऐसे में विभाग को अपने आदेश कुछ ही देर बाद बदलने पड़े। अब सेकेंडरी स्कूलों में एनुवल फंक्शन पर से रोक हटा दी गई है। इससे विभाग की किरकिरी हो रही है।
एनुअल फंक्शन पर रोक के आदेश भी हायर एजुकेशन डायरेक्टर अमरजीत शर्मा ने जारी किए। इन्हें संशोधित भी उन्होंने ने ही किया ।
+ There are no comments
Add yours