Tuesday, May 7, 2024
Homeदेशपंजाबपंजाब में आचार संहिता के बाद 321 करोड़ जब्त

पंजाब में आचार संहिता के बाद 321 करोड़ जब्त

पंजाब, सुरेंद्र राणा: लोकसभा मतदान 2024 के दौरान राज्य में चुनाव मर्यादा को कायम रखने के लिए किए जा रहे यत्नों के अंतर्गत इनफोरसमेंट एजेंसियों ने व्यापक कार्यवाही करते हुए 16 मार्च को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक 321.51 करोड़ रुपए की नकदी, शराब, नशीले पदार्थ, कीमती वस्तुएं और अन्य समान जब्त किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि अब तक कुल 321.51 करोड़ रुपए की बरामदगियां की गई हैं, जिनमें 6.89 करोड़ रुपए की नकदी, 14.93 करोड़ रुपए कीमत की 22.8 लाख लीटर शराब, 287.23 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ, 11.37 करोड़ रुपए की कीमती वस्तुएं और 1.09 करोड़ रुपए का अन्य समान ज़ब्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य में 24 इनफोरसमेंट एजेंसियां सक्रियता से काम कर रही हैं। इन बरामदगियों में पंजाब पुलिस की तरफ से सबसे अधिक 276.19 करोड़ रुपए, सीमा सुरक्षा बल की तरफ से 22.85 करोड़ रुपए, आबकारी विभाग की तरफ से 7.21 करोड़ रुपए, वस्तुएं और सेवा कर विभाग की तरफ से पांच करोड़ रुपए, कस्टम विभाग की तरफ से 4.37 करोड़ रुपए, आमदन कर विभाग की तरफ से 4.08 करोड़ रुपए और नारकोटिकस कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से 1.76 करोड़ रुपए की जब्तियां की गई हैं।

जिलों में से अमृतसर जि़ले में सबसे अधिक 60.3 करोड़ रुपए, तरनतारन जि़ले में 53.74 करोड़ रुपए, फिरोज़पुर जि़ले में 49.34 करोड़ रुपए और फाजिल्का जि़ले में 41.71 करोड़ रुपए की बरामदगियां की गई हैं। इसी तरह लुधियाना जि़ले में 25.42 करोड़ रुपए, पठानकोट में 21.4 करोड़ रुपए, जालंधर में 17.34 करोड़ रुपए, संगरूर में 11 करोड़ रुपए, गुरदासपुर में 10.38 करोड़ रुपए, कपूरथला में 6.02 करोड़ रुपए, होशियारपुर में 4.89 करोड़ रुपए, बठिंडा में 3.94 करोड़ रुपए और साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर में 3.90 करोड़ रुपए की बरामदगियां की हैं।

उधर बरनाला जि़ले में 2.2 करोड़ रुपए, मोगा में 2.05 करोड़ रुपए, पटियाला में 1.47 करोड़ रुपए, रूपनगर में 1.3 करोड़ रुपए, श्री मुक्तसर साहिब में 1.26 करोड़ रुपए, मानसा में एक करोड़ रुपए, शहीद भगत सिंह नगर में 81.8 लाख रुपए, मालेरकोटला में 70 लाख रुपए, फरीदकोट में 67 लाख रुपए और फतेहगढ़ साहिब में 59 लाख रुपए की जब़्ितयां की गई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

105354
Views Today : 637
Total views : 405440

ब्रेकिंग न्यूज़