Saturday, May 18, 2024
Homeदेशपंजाबहोशियारपुर की मंडियों में 100 फीसदी गेहूं की खरीद

होशियारपुर की मंडियों में 100 फीसदी गेहूं की खरीद

पंजाब, सुरेंद्र राणा: जिले की मंडियों में पहुंचे 2,31,746 मीट्रिक टन गेहूं में से 2,31,746 मीट्रिक टन गेहूं (100 प्रतिशत) की खरीद की जा चुकी है। यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि खरीद की गई फसल की किसानों के खातों में 486.46 करोड़ रुपए की सीधी अदायगी हो चुकी है।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अब तक 105552 मीट्रिक टन गेहूं की मंडियों में से लिफ्टिंग की जा चुकी है, जो कि 72 घंटों के हिसाब से 58 प्रतिशत बनती है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी 74 मंडियों में गेहूं की सुचारु व निर्विघ्न खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि खरीद के मामले में इस समय पनग्रेन अग्रणी है और उसकी ओर से अब तक 64,838 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इसी तरह मार्कफैड की ओर से 51,909, पनसप की ओर से 57,316, पंजाब स्टेट वेयर हाउस कारपोरेशन की ओर से 33,195, एफसीआई की ओर से 18,660 व व्यापारियों की ओर से 5828 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि मौसम के मिजाज को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी प्रबंधों संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि मंडियों में से फसल को किसी तरह का नुकसान न हो।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मंडियों में गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं। मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए शैड, पंखे, पीने वाला पानी आदि की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने किसानों को अपील करते हुए कहा कि मंडियों में फसल पूरी तरह सूखा कर ही लाएं व शाम को कंबाइनों से फसल की कटाई न करवाई जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

109850
Views Today : 337
Total views : 412094

ब्रेकिंग न्यूज़