Saturday, May 18, 2024
Homeराज्यहिमकेयर के लिए 100 करोड़ रुपए जारी

हिमकेयर के लिए 100 करोड़ रुपए जारी

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: लोकसभा चुनाव के बीच बकाया धनराशि के कारण बंद हुई नि:शुल्क इलाज की हिमकेयर योजना को लेकर राज्य सरकार ने 100 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। इसके बाद बड़े अस्पतालों में भी दोबारा से नि:शुल्क के इलाज शुरू होने की संभावना बनी है।

स्वास्थ्य सचिव की ओर से 100 करोड़ का सैंक्शन लेटर स्वास्थ्य निदेशक को जारी किया गया है। वित्त विभाग से चर्चा के बाद यह पैसा डिमांड नंबर 09, 31 और 32 से जारी हुआ है। अब हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना समिति के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर इस पैसे को आगे हिमकेयर के लिए जारी करेंगे। इस आर्डर के अनुसार राज्य के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी को 25 करोड़, पीजीआई चंडीगढ़ को 10 करोड़ और टांडा मेडिकल कालेज को 29 करोड रुपए जारी किए गए हैं।

यह पैसा जल्द इन अस्पतालों को मिल जाएगा। कुल 13 बड़े स्वास्थ्य संस्थानों को यह आबंटन किया गया है। गौरतलब है कि हिमाचल में हिमकेयर का ही करीब 353 करोड़ बकाया हो गया है।

 

अकेले आईजीएमसी का ही 92 करोड़ बकाया है, जबकि पीजीआई चंडीगढ़ का 30 करोड़ और टांडा का 107 करोड़ बकाया हो गया था। सप्लायर द्वारा हाथ खड़े करने के बाद हिमकेयर के तहत होने वाली फ्री सर्जरी बंद हो गई थी। हिमाचल में हिम केयर और आयुष्मान के तहत 39 लाख की आबादी कवर्ड है। दोनों ही योजनाओं में प्रति परिवार साल में पांच लाख तक का नि:शुल्क इलाज है। हिमाचल में 292 एंपेनल्ड अस्पतालों में यह इलाज नि:शुल्क मिलता है। इनमें से 146 प्राइवेट अस्पताल हैं। इन दोनों योजनाओं में अब तक 10.33 लाख क्लेम सेटल किए जा चुके हैं, जिन पर 1223 करोड़ का खर्चा हुआ है। इसी कारण हिमकेयर बंद होने से गरीबों के इलाज पर असर पड़ रहा था। मुख्यमंत्री ने यह मामला ध्यान में आने के बाद वित्त और स्वास्थ्य सचिव से बात कर नए निर्देश दिए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

109784
Views Today : 251
Total views : 412008

ब्रेकिंग न्यूज़