Thursday, May 2, 2024
HomeदेशपंजाबPunjab : रिश्वतखोरी के मामले में सब इंस्पैक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार

Punjab : रिश्वतखोरी के मामले में सब इंस्पैक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने  को पुलिस स्टेशन बस्ती जोधेवाल, कमिश्नरेट लुधियाना में तैनात सब इंस्पैक्टर (एएसआई) गुरप्रीत सिंह को 4,500 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त कर्मचारी को काकोवाल रोड, लुधियाना निवासी विजय कुमार की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया है और आरोप लगाया है कि उक्त एएसआई को उसके द्वारा थाने में दर्ज पुलिस मामले के संबंध में अदालत में चालान पेश करने के बदले में 4500 रुपए की और रिश्वत मांग रहा है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि उक्त आरोपी उनसे पहले ही किस्तों में 20,500 रुपए की रिश्वत ले चुका है और 4,500 रुपए की और मांग कर रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने उक्त पुलिसकर्मी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 4,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस ब्यूरो की लुधियाना रेंज में पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

103597
Views Today : 97
Total views : 402644

ब्रेकिंग न्यूज़