AAP उम्मीदवार की घोषणा के दो दिन बाद ही पूर्व जिला सचिव ने की बाय-बाय

1 min read

लुधियाना, सुरेंद्र राणा: एक तरफ जहां AAP हाईकमान नेताओं को एकजुट होकर लोकसभा चुनावों की वर्किंग के लिए पाठ पढ़ा रहा है, वहीं इसके बिल्कुल विपरीत लुधियाना में AAP कैंडिडेट के नाम की घोषणा होने के 2 दिन बाद ही पुराने वॉलंटियर्स ने AAP को अलविदा कहना शुरू कर दिया है। इस श्रृंखला में पार्टी से पहले ही खफा चल रहे पूर्व जिला सचिव विशाल अवस्थी ने वीरवार को AAP का झाड़ू छोड़कर भाजपा का कमल पकड़ लिया है। उनके साथ वार्ड इंचार्ज आशू भारती ने भी AAP छोड़कर भाजपा में ज्वाइन कर ली।

 

बताया जा रहा है कि दोनों नेता पार्टी की और से लगातार अनदेखी किए जाने के कारण पिछले कुछ दिनों से नाराज़ चल रहे थे। पार्टी ने कुछ समय पहले विशाल अवस्थी की जिला सचिव के पद से भी छुट्टी कर दी थी जिसके बाद अवस्थी लगातार पार्टी की गतिविधियों से दूर ही रहे रहे थे। आज भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने जिला प्रधान रजनीश धीमान की मौजूदगी में अवस्थी और भारती की भाजपा में ज्वाइनिग करवाई। दोनों पुराने वर्करों की ज्वाइनिंग की तस्वीरें आज आप के सभी ग्रुपों में खूब वायरल होती रही।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours