Wednesday, May 22, 2024
Homeहिमाचलकुल्लूयह सुनना शर्मनाक है कि कांग्रेस पार्टी पूछ रही है, 'कश्मीर से...

यह सुनना शर्मनाक है कि कांग्रेस पार्टी पूछ रही है, ‘कश्मीर से क्या वास्ता : अमित शाह

शिमला, सुरेंद्र राणा: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ‘कश्मीर से क्या वास्ता है’ टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। अमित शाह ने कहा, “यह सुनना शर्मनाक है कि कांग्रेस पार्टी पूछ रही है, ‘कश्मीर से क्या वास्ता है’। मैं कांग्रेस पार्टी को याद दिलाना चाहूंगा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, और प्रत्येक राज्य और नागरिक का जम्मू-कश्मीर पर अधिकार है, जैसे जम्मू-कश्मीर के लोगों का शेष भारत पर अधिकार है।” कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस को यह नहीं पता कि कश्मीर में शांति और सुरक्षा के लिए राजस्थान के कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। शाह ने आगे कहा, “लेकिन यह केवल कांग्रेस नेताओं की गलती नहीं है। भारत के विचार को न समझ पाने के लिए ज्यादातर कांग्रेस पार्टी की इटालियन संस्कृति दोषी है। इस तरह के बयानों से हर देशभक्त नागरिक को ठेस पहुंचती है जो इसकी परवाह करता है।” देश की एकता और अखंडता के लिए जनता निश्चित तौर पर कांग्रेस को जवाब देगी और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार ने धारा 371 को नहीं बल्कि धारा 370 को हटाया है, लेकिन कांग्रेस से यही अपेक्षा है। कांग्रेस द्वारा की गई ऐसी गलतियों ने देश को दशकों से परेशान किया है।” हाल ही में, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बयान देते हुए पूछा था कि भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान में जम्मू-कश्मीर की बात क्यों कर रहे हैं। उन्होंने यह भी पूछा, ‘कश्मीर से क्या वास्ता है?’

भाजपा महामंत्री की बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह बिल्कुल ठीक कह रहे हैं, कांग्रेस की मानसिकता क्या है वह जनता जानती है। अगर जम्मू कश्मीर में समस्या बड़ी थी तो वह कांग्रेस पार्टी के नेताओं की देन थी और आज जब वहां समस्या का समाधान हुआ है तो वह भाजपा की केंद्र शासित सरकार की वजह से हुआ है। कांग्रेस पार्टी केवल मात्र राजनीति के लिए राजनीति करना जानती है पर देशभक्ति के लिए नहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

111164
Views Today :
Total views : 414246

ब्रेकिंग न्यूज़