Sunday, April 28, 2024
Homeराजनीतिदावा करते हैं आय के संसाधन बढ़ाने के और महीनें में तीन-तीन...

दावा करते हैं आय के संसाधन बढ़ाने के और महीनें में तीन-तीन बार क़र्ज़ ले रही है सरकार : जयराम ठाकुर

शिमला, सुरेंद्र राणा: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा की सरकार हर दिन कहती है की वे राजस्व के संसाधन बढ़ा रही हैं लेकिन हर महीनें कर्ज भी लिए जा रहे हैं। इस बार जो निर्धारित लिमिट थी, उससे ज़्यादा क़र्ज़ लिया गया। इसका जवाब सरकार को देना चाहिए। कि जब आय के साधन बढ़ा रहे है तो क़र्ज़ क्यों बढ़ रहा है। उन्होंने कहा की लगभग 16 महीने के कार्यकाल में सरकार में सरकार ने हर महीने 1000 करोड़ से ज्यादा का कर्ज लिया है। मात्र मार्च के महीने में ही सरकार को तीन बार कर्ज लेना पड़ा। जो निर्धारित ऋण सीमा थी वह भी खत्म हो गई उसके बाद भी पर कर्ज लिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

102051
Views Today : 96
Total views : 399955

ब्रेकिंग न्यूज़