Thursday, May 9, 2024
Homeखेल-कूदभारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को हराकर चुकाया एजबेस्टन का हिसाब, विश्व...

भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को हराकर चुकाया एजबेस्टन का हिसाब, विश्व कप में बनाया ये नया रिकॉर्ड

गत चैंपियन इंग्लैंड के लिए भी भारत के विजय रथ को रोकना असंभव साबित हुआ। भारतीय टीम ने रविवार को लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रन से पराजित करने के साथ ही पिछले विश्व कप में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया।

2019 विश्व कप में एजबेस्टन में इंग्लिश टीम ने ग्रुप चरण में भारत को 31 रन से हराया था। इस जीत के साथ ही भारत ने अंतिम चार के लिए दावा पुख्ता कर लिया है। वहीं छह मैचों में पांचवीं हार के साथ इंग्लैंड की टीम के लिए सेमीफाइनल के द्वार लगभग बंद हो चुके हैं।

टास गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (87) की अर्धशतकीय पारी से भारत ने लखनऊ की बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर नौ विकेट पर 229 रन का स्कोर खड़ा किया था। टूर्नामेंट में भारतीय टीम पहली बार लक्ष्य का बचाव करने उतरी थी। मोहम्मद शमी (4/22) व जसप्रीत बुमराह (3/32) की अगुआई में गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 34.5 ओवर में 129 रन पर ढेर कर टीम को जीत दिला दी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

106242
Views Today : 110
Total views : 406871

ब्रेकिंग न्यूज़