Saturday, May 18, 2024
Homeदेशपंजाबअबुधाबी में पंजाब के 100 युवक फंसे, विदेश मंत्री जयशंकर और CM...

अबुधाबी में पंजाब के 100 युवक फंसे, विदेश मंत्री जयशंकर और CM मान से मांगी मदद

पंजाब:रोजगार के सिलसिले में अबूधाबी की एक निजी कंपनी में काम करने गए करीब 100 पंजाबी युवक वहां फंस गए हैं। उन्हें काम से तो हटा दिया गया है लेकिन पासपोर्ट वापस नहीं दिए जा रहे हैं। इस कारण वह वतन नहीं लौट पा रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता दिलबाग सिंह ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर युवकों की मदद करने की गुहार लगाई है।

विदेश मंत्री से अबू धाबी में भारतीय दूतावास को निर्देश देकर मामला संयुक्त अरब अमीरात अधिकारियों के समक्ष रखने का अनुरोध किया गया है। दिलबाग सिंह ने बताया कि अधिकांश युवकों ने भारत लौटने का ऑनलाइन आवेदन किया है लेकिन पासपोर्ट उनके पास नहीं है। युवकों के अभिभावक एयर टिकट का भुगतान करने को तैयार हैं लेकिन कंपनी पासपोर्ट नहीं लौटा रही।

सिंह ने केंद्र से मामले में हस्तक्षेप करने और वहां ‘हेल्प डेस्क‘ खोलने की मांग की है। सिंह ने पत्र की प्रति पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से भी इस मामले में मदद की अपील की है। दिलबाग ने बताया कि उन्हें पंजाबी युवकों के परिजनों ने संपर्क कर पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है। इसके बाद उन्होंने केंद्र व पंजाब सरकार के संज्ञान में मामला ला दिया है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

109850
Views Today : 337
Total views : 412094

ब्रेकिंग न्यूज़