Friday, May 17, 2024
Homeराज्यशिमलाअर्की में लगी सीमेंट कम्पनियां कर रही लोगों की सेहत से खिलवाड़,...

अर्की में लगी सीमेंट कम्पनियां कर रही लोगों की सेहत से खिलवाड़, संजय अवस्थी ने सदन में उठाया मामला

शिमला(सुरेन्द्र राणा); हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में मंगलवार को अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने सोलन के अर्की विधानसभा में सीमेंट कंपनियों का मामला उठाया। कंपनियों पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगाए। अवस्थी ने सरकार के पूछा कि अब तक कितनी बार वायु प्रदूषण का सर्वे करवाया गया है और कितने लोगों को रोजगार दिया गया।

वन्ही संजय अवस्थी ने कहा कि सीमेंट कंपनियां यहां पर उत्पादन करती है और दूसरे राज्यों में सस्ता सीमेंट बेचती है। हिमाचल में महंगा सीमेंट बिकता है।

सीमेंट कंपनियों ने आज तक ग्रामीण क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सर्वेक्षण क्यों नहीं करवाया। जबकि इन क्षेत्रों में सीमेंट प्लांट लगे हुए हैं। इन दोनों सीमेंट फैक्ट्रियों के आस पास काफी  प्रदूषण फैला हुआ है जिसे लोग बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा इन दोनों सीमेंट फैक्ट्रियों के लिए 11 पैरामीटर तैयार किए गए थे जिसमें से किसी का भी पालन यह कंपनियां नहीं कर रही है। प्रदूषण की वजह से बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यहां पर बनने वाला सीमेंट यहां के लोगों को ही महंगा दिया जा रहा है जबकि उनके क्षेत्र का स्त्रोतों का दोहन किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार इन दोनों फैक्ट्रियों के आसपास के क्षेत्रों के लोगों के स्वास्थ्य और वायु गुणवत्ता की जांच करें साथ ही अर्की विधानसभा क्षेत्र के लोगों को कम दामों पर सीमेंट मुहैया करवाया जाए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Our Visitor

109471
Views Today : 415
Total views : 411548

ब्रेकिंग न्यूज़