शिमला, सुरेंद्र राणा, हिमाचल पथ परिवहन निगम के परिचालकों ने सरकार के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। परिचालक क्लर्क के समान वेतनमान की सरकार से मांग कर रहे हैं। राज्य एचआरटीसी परिचालक यूनियन के बैनर तले 22 जुलाई तक परिचालक क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं और अगर फिर भी सरकार ने मांगे नहीं मानी तो आंदोलन को तेज करने की परिचालकों ने सरकार को चेतावानी दी है।

राज्य एचआरटीसी यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष कृष्ण चंद ने कहा कि 2006 तक परिचालकों को क्लर्क के समान वेतनमान दिया जाता था लेकिन अब परिचालकों को इससे बाहर कर दिया है जिससे प्रदेश के साढ़े चार हजार परिचालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है इसलिए सरकार परिचालकों को क्लर्क के समान वेतनमान देने का निर्णय लें अन्यथा परिचालक यूनियन अपने आंदोलन को और उग्र करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed