पंजाब दस्तक, सुरेन्द्र राणा; नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के बयानों को लेकर आज एक फिर उत्तर प्रदेश में जमकर बवाल हुआ. जुमे की नमाज के बाद यूपी के छह शहरों में लोगों ने नारेबाजी और पथराव किए.
इस घटना के बाद योगी सरकार सख्त नजर आ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने उपद्रवियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस के मुताबिक, अब तक इस मामले में 136 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें सहारनपुर से 45, प्रयागराज से 37, हाथरस से 20, मुरादाबाद से 7, फिरोजाबाद से 4 और अंबेडकरनगर से 23 लोग शामिल हैं.
एससीएस गृह विभाग अवनीश अवस्थी ने कहा कि सहारनपुर, प्रयागराज में नमाज के बाद जमा हुए लोगों को मनाने के बाद तितर-बितर किया गया. दूसरे शहरों में शांति कायम रही. शांति को खतरे में डालने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं.