शिमला, सुरेन्द्र राणा; हिमाचल पथ परिवहन निगम के पेंशनरों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को पेंशनर्स ने टोलेंड से रैली निकाल कर सचिवालय की तरह जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें टोलेंट के पास ही रोक दिया। जिस पर पेंशनर भड़क गए इस दौरान पुलिस जवानों के साथ पेंशनर्स की हल्की धक्का-मुक्की भी हुई।
पेंशनर टोलैंड में ही सड़क पर बैठ गए हैं जिससे दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। पेंशनर ने सड़क पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं ।