पंजाब दस्तक डेस्क; भारतीय क्रिकेट को मोटे दाम और नई पहचान दिलाने वाला आईपीएल 10 टीम के साथ स्वदेश में अपना रंग बिखेरने के लिये तैयार है, जिसका पहला मैच आज मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और पिछले साल के उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाएगा. यह 2011 के बाद यह पहला मौका होगा जबकि विश्व क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित टी20 ट्रॉफी के लिए 10 टीम आपस में भिड़ेंगी.
दो नयी टीम के जुड़ने से कुल मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गयी है जिससे यह टूर्नामेंट दो महीने से भी अधिक समय तक चलेगा. सभी टीम हालांकि लीग चरण में 14 मैच ही खेलेंगी.