पंजाब दस्तक डेस्क; हरियाणा सरकार ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रदेश में छह महीने के लिए टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. एक्साइज एवं टैक्सेशन विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. वहीं विभाग को अब यह देखना होगा कि सिनेमा थियेटर, मल्टीप्लेक्स अलग-अलग श्रेणियों की वर्तमान सीटों में न तो कोई बढ़ोतरी कर सकें, न ही क्षमता से अधिक लोगों को प्रवेश दें.
इस बीच फिल्म के टैक्स फ्री किए जाने के बाद फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद किया.