देश/विदेश: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि अमेरिका वेनेजुएला का करीब 5 करोड़ बैरल तेल वैश्विक बाजार में बेचेगा और भारत को इसे खरीदने की अनुमति देने के लिए तैयार है। ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक यह पूरा सौदा अमेरिका की निगरानी और शर्तों के तहत एक नए “कंट्रोल्ड फ्रेमवर्क” में होगा।व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा कि इस व्यवस्था के तहत भारत जैसे उन देशों को वेनेजुएला से कच्चा तेल खरीदने की अनुमति दी जाएगी, जो प्रतिबंधों से पहले उसके बड़े खरीदार थे। अधिकारी ने भारत को लेकर सीधे तौर पर “हां” में जवाब दिया, हालांकि पूरी शर्तें अभी तय की जा रही हैं।अमेरिका के ऊर्जा मंत्री क्रिस्टोफर राइट ने भी फॉक्स बिजनेस से बातचीत में कहा था कि अमेरिका वेनेजुएला का तेल लगभग सभी देशों को बेचने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत की बड़ी कंपनी रिलायंस भी अमेरिका से वेनेजुएला का तेल खरीदने की अनुमति चाहती है।इसी बीच ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दुनिया की बड़ी तेल कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर वेनेजुएला के तेल क्षेत्र में करीब 9 लाख करोड़ रुपये के निवेश की बात कही। उधर भारत-अमेरिका संबंधों में जारी हल्के तनाव के बीच ट्रंप के करीबी और नामित अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर नई दिल्ली पहुंच गए हैं। भारत पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लिए आगे अपार अवसर हैं।
