पंजाब में डीलिमिटेशन के तहत लोकसभा सीटें बढ़ाना और घटाना चुनाव आयोग का काम, बीजेपी का नहीं: हरजीत सिंह गरेवाल

1 min read

चंडीगढ़, सुरेन्द्र राणा: पंजाब में लोकसभा सीटें बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा बीजेपी पर लगाए गए आरोपों संबंधी मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरजीत सिंह गरेवाल ने कहा कि यह चुनाव आयोग का कार्य है, जो कि स्वतंत्र सवैधानिक संस्था है, ना कि बीजेपी का। चुनाव आयोग अपने डीलिमिटेशन के फार्मूले के तहत काम करता है। उन्होंने कहा कि अगर सियासी पार्टियों को इस संबंधी कोई ओब्जेक्शन है, तो सभी बैठक कर चुनाव आयोग के समक्ष अपने एतराज दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए बीजेपी पर दोष लगाना सरासर गलत है। मुझे आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल की बुद्धि पर तरस आता है, परमात्मा इन्हें सद्बुद्धि दे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा सिर्फ और सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप लगाने का काम है।

गरेवाल ने जरनैल सिंह भिंडरावाला को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग भिंडरावाला की सोच के समर्थक हो सकते हैं, लेकिन मैं नहीं हूँ। उन्होंने कहा कि यह सब एक सोची-समझी साजिश के तहत हो रहा है। कुछ लोग ऐसी हरकतें करके पंजाब को फिर से उस काले दौर में धकेलने का काम कर रहे हैं, लेकिन पंजाब सरकार को इअसे शरारती तत्वों पर नकेल कसनी होगी और इनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करनी होगी, अन्यथा ऐसे लोग अपने मकसद में कामयाब हो सकते हैं। अमृतपाल सिंह पर NSA के तहत दर्ज किए गए मामले पर बोलते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह पर दर्ज मामला पंजाब सरकार द्वारा दर्ज किया गया है और केंद्र सरकार उस मामले के तहत कार्यवाही कर रही है। उसे पकड़ना, उस कर क्या कार्यवाही करनी है और कब उसे छोड़ना है, यह सब सुरक्षा बलों का काम है। किसानी आन्दोलन की शुरुआत आम आदमी पार्टी तथा कांग्रेस ने करवाई और इन्होने ही उसे पूरा समर्थन दिया और अब किसानों को भगवंत मान सरकार ने ही वहां से खदेड़ा और उन्हें गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा दिए गए धरने से पंजाब का बहुत नुकसान हो रहा था और उन्हें वहां से उठाना आम आदमी पार्टी का काम है ना कि बीजेपी का। हरजीत सिंह गरेवाल ने कहा कि किसी को भी प्रधानमंत्री पद पर सवाल खड़े करना और अपशब्द बोलना बिलकुल गलत है। पंजाब सरकार के बजट पर बात करते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार ने पंजाब की आर्थिक स्थिति को बदतर कर दिया है और पंजाब में आर्थिक इमरजेंसी लगने का माहौल बन चुका है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मंत्री और विधायक ही सबसे ज्यादा भ्रष्ट है और पकड़े भी गए हैं। यह लोग सिर्फ और सिर्फ जनता को मुर्ख बनाने के लिए झूठी बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन जनता इनकी सच्चाई जान चुकी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours