शिमला, सुरेंद्र राणा: 62वें स्थापना दिवस की मौके पर होमगार्ड की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर होमगार्ड इंटर बटालियन बैंड कंपटीशन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस इंटर बटालियन बैंड कंपटीशन में अलग-अलग जिलों के होमगार्ड जवान हिस्सा ले रहे हैं.
इस दौरान अनिरुद्ध सिंह ने 62वें स्थापना दिवस की मौके पर सभी होमगार्ड जवानों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवान जरूरत के वक्त मददगार बनते हैं. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि जब भी राज्य में कोई आपदा आती है, तो होमगार्ड जवान सबसे आगे खड़े नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे तकनीक अभी उन्नत बन रही है और इस तकनीक का इस्तेमाल भी होमगार्ड के जवान बखूबी कर रहे हैं.