गिद्दड़बाहा, सुरेन्द्र राणा: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और पंजाब उपचुनाव में स्टार प्रचारक तरुण चुग ने गिद्दड़बाहा में एक व्यापर मंडल की सभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा की पिछले 2.5 वर्षो से पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी से निराश और बदहाल है, केजरीवाल ने जनता से बदलाव लाने का वादा किया था, लेकिन पंजाब के साथ सिर्फ वादाखिलाफी और धोखाधड़ी की गयी।
चुग ने गिद्दड़बाहा में भाजपा प्रत्याशी मनप्रीत सिंह बादल के समर्थन में कहा की 1995 में भी कांग्रेस पार्टी के चालीस मंत्रियों की फ़ौज लगाने के बाद भी जनता ने सरदार मनप्रीत सिंह बदल जी को जिताया था, ठीक वैसा ही आज भगवंत मान और आम आदमी पार्टी ने अपने मंत्रियों के कुनबे को यहाँ भेजा है लेकिन हमे पूरा विश्वास है की जनता फिर से मनप्रीत जी को जीताएगी।
चुग ने कहा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की और से 41000 से अधिक रूपये चावल उठाने के लिए के लिए पंजाब भेजे थे लेकिन भगवंत मान की नालायकी और कुप्रबंधन के कारण केंद्र के भेजे पैसों का इस्तेमाल नहीं हुआ, जिसका नतीजा आज किसान भाई और राईस शेलर दोनों ही परेशान हैं लेकिन मुख्यमंत्री के कोई फर्क नहीं पड़ रहा वो सरकारी अमले का इस्तेमाल सिर्फ केजरीवाल की परिक्रमा और आवभगत में कर रहे हैं।
चुग ने कहा की “रंगला पंजाब” बनाने के दावे के विपरीत, मान सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन ने पंजाब को वित्तीय संकट में डाल दिया है, भगवंत मान की सरकार के पास पंजाब में उद्योग और व्यापार के लिए कोई ठोस नीति नहीं है, जिससे व्यापार ठप हो गया है, पंजाब के युवाओ को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं, जिसके कारण वे विदेशों में पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं, पंजाब सरकार का सारा ध्यान विज्ञापन और प्रचार पर है, जबकि जमीनी स्तर पर विकास कार्य नदारद हैं।
चुग ने कहा की पंजाब की माताएं-बहने अपने हर महीने मिलने वाले 1 हज़ार रूपये का इंतज़ार कर रही हैं, किसान अपने कर्ज माफ़ी के पैसों का इंतज़ार कर रहा है, गरीब को स्मार्ट कार्ड नहीं मिल रहा जिसके कारण उसे राशन उठाने में दिक्कत आ रही है, आप सरकार की सभी मोर्चों पर फैल है विशेषकर किसानों के प्रति, राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद भी PAPRA के सम्बंधित अधिसूचना ही नहीं जारी की गयी जिसके कारण आज कई परिवार और रियल एस्टेट व्यापारी असमंजस और घबराहट की स्थिति में आ गए हैं लेकिन पंजाब सरकार को इन सब मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है
चुग ने कहा की केंद्र में भाजपा की सरकार ने जनता की आकांक्षाओ और अपेक्षाओ पर खरा उतरते हुए देश को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है, मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण आज देश के करोड़ों लोगो के जीवन में बदलाव आया है लेकिन देश में जहाँ भी कांग्रेस या उसके इंडी गठबंधन की सरकार हैं वहां जनता बेहाल है लोगो को मुलभुत सुविधाओं के लिए भी सडको पर आन्दोलन करना पड़ रहा है।
चुग ने कहा की अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी जैसे नेता देश की एकता को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं, राहुल गाँधी संविधान बचने के नाम पर ढोंग कर रहे हैं हाथ में संविधान लेकर घुमते हैं लेकिन अपनी रैलियों में जनता के बीच कोरे कागज़ वाली संविधान की प्रति बंटवाते हैं, पंजाब में भी कांग्रेस पार्टी आपसी लड़ाई और नेत्रित्वहिनता के कारण बिखर चुकी है, ऐसे में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही पंजाब को उसका हक और एक सशक्त नेतृत्व दिला सकती है।
चुग ने कहा की उपचुनावों में जनता सरकार को उसके प्रदर्शन पर वोट देती है और हमे पूरा विश्वास है की गिद्दड़बाहा सहित पंजाब की सभी सीटों पर पंजाब की देवतुल्य जनता भगवंत मान और कांग्रेस को सबक सिखाकर कमल को अपना आशीर्वाद देगी।