भवानीगढ़ (सुरेंद्र राणा): डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि के दिशा-निर्देश के तहत सब डिवीजन भवानीगढ़ के गांवों में किसानों को पराली प्रबंधन के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से पिछले कई हफ्तों से अभियान जोर-शोर से चल रहा है। परिणामस्वरूप, उपमंडल मजिस्ट्रेट रविंदर बांसल और डीएसपी राहुल कौशल के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा समाना रोड पर गांव बालद के एक खेत में एक किसान द्वारा पराली को लगाई गई आग को खुद बुझाया गया।

एसडीएम रविंदर बांसल ने बताया कि बालद कलां, बलियाल और घराचों गांव में प्रशासन द्वारा इस अभियान को उत्साह से चलाते हुए किसानों से पराली न जलाने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि जब टीम गांवों का दौरा कर रही थी तो भवानीगढ़ से समाना की मुख्य सड़क पर स्थित गांव बालद में उन्होंने एक किसान को खेत में धान के अवशेषों को आग लगाते हुए देखा तो टीम जब उक्त खेत में पहुंची तो यहां पर मौजूद व्यक्ति टीम को खेत में आते देख रफू चक्कर हो गए और फिर उनकी टीम ने काफी मशक्कत के बाद इस आग को बुझाया‌। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए सरकार द्वारा चलाए गए अभियान के तहत अधिकारियों द्वारा आपसी तालमेल के तहत प्रतिदिन अलग-अलग गांवों का दौरा कर कृषि एवं सहकारिता विभाग के कर्मचारियों द्वारा गांवों में खेतों जा कर व आम स्थानों पर जागरूकता शिविर आयोजित कर किसानों को फसल अवशेषों को मिट्टी में मिलाने के फायदों के बारे में बताया जा रहा है।

इस दौरान डीएसपी राहुल कौशल ने बताया कि पुलिसकर्मी लगातार गांवों में निगरानी रख रहे हैं और जब किसी गांव में पराली जलाने जैसी घटना सामने आती है तो प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर मौके पर ही आग बुझाई जाती है और पराली जलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाती है। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय थाना प्रमुख सब इंस्पेक्टर गुरनाम सिंह भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed