शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार अपनी गारंटियों को लेकर देश भर में सुर्खियों में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के बाद अब महाराष्ट्र में भी हिमाचल की कांग्रेस की गारंटियों का जिक्र कर रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश में भी विपक्षी भाजपा कांग्रेस को आड़े हाथों ले रही है और गारंटियों को पूरा न करने के आरोप लगा रही है। सरकार में मंत्री जगत सिंह नेगी ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के आरोपों पर पलटवार करते हुए शिमला में कहा है कि जयराम ठाकुर आजकल बेकार बैठे हैं और इसलिए गारंटियों को लेकर झूठ बोल रहे हैं। अगर नेता विपक्ष ज्वलंत विषय पर बात करें तो सरकार उनको गंभीरता से लेगी।
जगत सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहली गारंटी OPS को सबसे पहले बहाल किया जो केंद्र में बीजेपी सरकार के समय में बन्द हुई थी। दो साल में 30 हजार नौकरियां और महिलाओं को 1500 देने का काम चरणबद्ध तरीके शुरू किया गया है।आज देश आर्थिक रूप से कंगाल हुआ है और पीएम मोदी अपनी गारंटियों को भुलाकर कांग्रेस की गारंटियों के पीछे पड़े हुए हैं।बीजेपी शासित राज्यों की आर्थिक स्थिति खराब है। केंद्र सरकार देश को गुमराह कर रही है।
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कर्ज लेकर प्रदेश को चलाया और 75 हजार करोड़ रुपए का कर्ज़ छोड़ कर सत्ता से बाहर गए हैं और अब कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिशें रचने का काम कर रहे हैं जो कभी सफल नहीं होंगी।