शिमला, सुरेन्द्र राणा: पीएम मोदी द्वारा हिमाचल की कांग्रेस सरकार को लेकर को दिए गए बयान पर सियासत गरमा गई है। इसको लेकर जहां नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई गारंटी को पूरा न करने के आरोप लगाए जा रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने पलटवार किया और भाजपा पर दुष्प्रचार कर देशभर में बदनाम करने के आरोप लगाए हैं यही नहीं नरेश चौहान ने पीएम मोदी के बयान को भी दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।
नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा के नेता हिमाचल को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं और देशभर में बदनाम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल को लेकर दिए गए बयान को भी उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। कहा कि उन्हें सही जानकारी नहीं दी जा रही है। प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं और उन्हें इस तरह से किसी भी राज्य को लेकर बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार जब सत्ता में आई तो प्रदेश पर कर्ज के बोझ के साथ कर्मचारियों की काफी ज्यादा देनदारियां थी। बीते वर्ष प्रदेश में भारी आपदा आई थी लेकिन उस समय देश के प्रधानमंत्री ने हिमाचल के बारे में एक भी शब्द नहीं बोला और न ही कोई राहत का पैकेज दिया। देश के प्रधानमंत्री को हिमाचल की चिंता होती तो उस समय हिमाचल की मदद करते। हिमाचल की सरकार जनहित में काम कर रही है और जो वादे जनता से किए हैं उनमें से पांच वादों को पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल को कोई खास मदद नहीं कर रही है जो हिमाचल का मिल रहा है वह उसका हक है।