पंजाब डेस्क : गुरदासपुर में सीमावर्ती शहर डेरा बाबा नानक के गांव शाहपर जाजन से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां दिवाली की खुशियां उस समय गमगीन माहौल में बदल गईं, जब एक हंसते-खेलते परिवार के एक युवक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि युवक आतिशबाजी चलाते समय घायल हो गया जिसे तुरन्त इलाज के लिए अस्पातल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
यह मामला पुलिस जिला बटाला के अधीन आते थाना डेरा बाबा नानक के गांव शाहपुर जाजन से सामने आया है। मृतक की पहचान हरदीप सिंह लाली पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गांव शाहपुर जाजन के रूप में हुई। जानकारी देते हुए मृतक युवक के पिता गुरदेव सिंह और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक हरदीप सिंह आतिशबाजी चला रहा था और अचानक एक आतिशबाजी उसकी गर्दन पर आकर लगी, जिससे हरदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई।